लखनऊ (जनमत): कोरोना जैसे आपातकाल में अपने प्राणों की परवाह किये बगैर जनता की सेवा करने वाले स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, समाजसेवी, पत्रकार, बैंककर्मी, बिजली व अन्य विभिन्न आपातकाल सेवाओ से जुड़े हुवे ऐसे कोरोना योध्दाओं को आज सम्मानित किया गया जो विश्वस्तरीय प्राणघातक महामारी में बचाव हेतु कोरोना मुक्त देश की मुहिम में अपनी अपनी आवश्यक सेवाएं दे रहे है। ग्रीनवुड आई जे ब्लॉक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन गोमती नगर विस्तार में आज अपने अपार्टमेंट में रहने वाले उपरोक्त आपातकाल सेवाओं से संबंधित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित करके उन्हें प्रोत्साहित करने का काम किया है।
इस अवसर पर गोमती नगर विस्तार महा समिति के सचिव उमाशंकर दुबे संयुक्त सचिव विनय मिश्रा,पारुल दुबे,अभिनव पाण्डेय,अनुराधा पाण्डेय,,कमल चन्द शुक्ला, ममता पाठक,सुशील वर्मा, देवेंद्र सिंह,ब्रम्हजीत सिंह, कैलाश सिंह,रविन्द्र कुमार सिंह, कल्पना सिंह द्विवेदी,अनिरुद्ध कुमार,भुवनेश्वर सिंह,राकेश भूषण, मनोज कुमार,अखिलेश शुक्ला,मनोज राय,जैकलीन जोसेफ, नवीन जोसेफ,चंदन कुमार श्रीवास्तव, ऋषभ देव, प्रियंका प्रजापति,संतोष वहाल, नीलम गुप्ता,एजाज़ सैयद हुसैनी,विजय बहादुर यादव, अनुभव वर्मा, पूर्णेन्दु कुमार, विनय सिंह, सुधीर द्विवेदी और डॉ विनय प्रमुख थे।
ग्रीनवुड की अध्यक्ष रंजना मिश्रा ने बताया कि कई कोरोना योद्धा आवश्यक सेवाओ के सम्मना समारोह में नही पहुच सके थे उन्हें कमेटी उनके घर पर जाकर सम्मानित करेगी। रंजना मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर अपार्टमेंट में इस आपतकाल में जनता की सेवा करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे अपार्टमेंट की तरफ से सोशल डिस्टेंथिग का पालन करते हुवे कोरोना योध्दाओं पर फूलों की वर्षा की गई। लोग अपनी अपनी बालकनी से संख और थाली और ताली बजाकर इनका सम्मना कर रहे थे।
रंजना मिश्रा ने बताया कि कोरोना जैसे आपातकाल में जनता की जहाँ एक तरह हम अपने घरों से बाहर नही निकल रहे, लॉक डाउन का पालन कर रहे है वही दूसरी तरह इन कोरोना योध्दाओं की वजह से आज हमें आवश्यक सेवाएं मिल रही है। हमारी सुरक्षा से लेकर चिकित्सा तक,गरीबो को रासन और सहयोग पहुचाने तक इन कोरोना योद्धा जनता को लगातार सेवा पहुचा रहे है सभी बधाई के पात्र है।