खुशखबरी : यूपी में तैनात पुलिसकर्मी अब साथ रख सकेंगे “परिवार”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है, जानकारी के मुताबिक अब पुलिस कर्मियों को आवास के लिए दर-दर नहीं भटकना होगा। उनका परिवार भी अब उनके साथ रह सकेगा। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि पुलिस कर्मियों के लिए पर्याप्त आवासीय व्यवस्था नहीं होने के कारण इनके मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। मुख्यमंत्री योगी के सामने यह समस्या रखी गई थी।

उन्होंने इस पर गंभीरता दिखाते हुए 6000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। जिसपर अब पहले चरण में जारी 2114.44 करोड़ रुपये से 24 जिलों के 317 थानों पर महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल, बैरक, थानों और चौकियों पर आवास बनाए जा रहे हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कई जिलों में पुलिस कर्मियों के रहने के लिए नए आवास, बैरक और हॉस्टल बन रहे हैं।इसके अलावा 44 जिलों की पुलिस लाइन में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरक और ट्रांजिट हॉस्टल बनाए जा रहे हैं। इनके अलावा 29 थाने व चौकियों और तहसील स्तर पर 61 अग्निशमन केंद्रों का भी काम चल रहा है।पीएसी की 31 वाहिनियों में भी 200 जवानों की क्षमता की बैरक का निर्माण किया जा रहा है।

Posted By:- Ankush Pal,

Correspondent,Janmat News.