आग लगने से 3 बाइक सहित लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

UP Special News

बहराइच/जनमत/02 जनवरी 2025। जनपद बहराइच के कोतवाली नगर इलाके के सख़ैयापुरा में देर रात दो मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। शॉर्ट सर्किट के जरिए लगे आज की वजह से तीन मोटरसाइकिल समेत घर के भीतर रखा लाखों का सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि सख़ैयापुरा निवासी पीयूष जैन के मकान में देर रात आग लग गई। जब आग लगी उस समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे। आग ने विकराल रूप धारण किया तब परिवार के लोगों को जानकारी हुई। आनन फ़ानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।


दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी प्रकार की कोई जन हानि की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

REPORTED BY RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR