लखनऊ(जनमत):- यूपी की राजधानी लखनऊ में अपराध पर लगाम लगानो के लिए लखनऊ की पुलिस लगातार सक्रियाता के साथ काम कर रही है। इस दौरान कई मामलों का समय रहतें अनावरण किये जाने की दिशा में भी लगातार काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना मड़ियांव पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कमलाबाद बढ़ौली में एक मकान में दो व्यक्ति जो लखनऊ के बाहर के रहने वाले है अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे हैं जो आगामी पंचायत चुनाव में महंगे दाम पर बेचने की फिराक में हैं।
इस सूचना पर थाना मड़ियांव पुलिस बल सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये मकान के पास पहुँचा गया था| पुलिस टीम प्रथम तल पर बने कमरे के पास दबे पाँव पहुँची तो कमरे से खट पट की आवाज आ रही थी । कमरे के दरवाजे पर दो कर्मचारी को खड़ा कर खिड़कियो की दराजों से छांककर देखा गया तो दो व्यक्ति फर्स पर बैठकर हथौड़ी से ठोकपीट कर रहे थे जहाँ पर शस्त्र बनाने सम्बन्धी कुछ सामान व औजार दिखायी दे रहा था पुलिस टीम द्वारा दरवाजे को खट खटाया गया तो कमरे के अन्दर से बल्ब बन्द कर दिया गया ।
आवाज देने पर दरवाजा एकाएक खोलकर दो व्यक्ति पुलिस टीम को धक्का देते हुये भागने का प्रयास किये एक व्यक्ति सोनू पाण्डेय पकड़ा गया व एक व्यक्ति आकाश मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी सलेमपुर थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी भागने में सफल रहा था। पकड़े गये व्यक्ति सोनू पाण्डेय से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो जामा तलाशी लेने पर उसके कमर में खुसा एक अदद तमंचा 315 बोर चालू हालत में मिला व बांयी जेब से 5 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ था व कमरे से एक अदद अर्द निर्मित 315 बोर ए एक अदद अर्द निर्मित तमंचा 12 बोर ए एक अदद लोहे की भट्ठी एक अदद हथौड़ी ए 2 अदद सडसी ए एक अदद छेनी एक अदद पालास ए2 अदद सूमीए 16 अदद स्प्रिंग 37 अदद रिप्रिट एक अदद पेचकस व रेगमाल बरामद हुआ था ।
उक्त औजार का प्रयोग अवैध शस्त्र बनाने में किया जा रहा था व उपरोक्त कार्यवाही के पश्चात कमरे की तालाशी ली गयी तो कमरे पर पड़े बेड पर बिछी दरी के नीचे 2 अदद तमंचा 12 बोर 3 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एक अदद खोखा 12 बोर व 2 अदद खोखा 315 बोर बरामद हुआ था । ये लोग अवैध शस्त्र बनाकर बेचते थे। अवैध शस्त्र व
अवैध शस्त्र व भट्ठी व शस्त्र बनाने के औजार की बरामदगी के आधार पर 3/5/25 आर्म्स अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त सोनू पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा अभियुक्त आकाश मिश्रा तभी से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु मड़ियाव पुलिस निरन्तर दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी।
फरार अभियुक्त आकाश मिश्रा को आज दिनांक 09.07.2021 को समय करीब 11.15 बजे मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग से प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज कुमार सिहं के निर्देशन में गठित टीम उ0नि0 राधेश्याम मौर्य मय हमराह का0 सतीश पान्डेय का0 अनिल कुमार यादव का0मिथिलेश गिरी हे0का0 संजय कुमार का0 अरुण कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया । आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपदो से जानकारी की जा रही है।
Posted By:- Amitabh Chaubey Reported By:- Shalender Sharma