गोरखपुर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश का टूरिस्ट कैपिटल बन रहे गोरखपुर को विकास के पंख लगने लगे हैं. यूपी के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और भाजपा से गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने सावन के पहले दिन यहां के रामगढ़ताल झील में कयाकिंग की शुरुआत की. टू सीटर इस नाव में सवारी का लुत्फ उठाने के बाद जितिन प्रसाद और रविकिशन की खुशी देखने लायक थी. दोनों नेताओं ने रामगढ़ताल में कयाकिंग की सवारी करने के बाद खुशी जताते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है, मानो वे मुंबई में हैं|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पर्यटन के शानदार केंद्र के रूप में विकसित हुए रामगढ़ताल में कयाकिंग की सुविधा भी शुरू हो गई है. गुरुवार को इसकी शुरुआत यूपी के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और सांसद रविकिशन ने किया. पांच साल पहले तक उपेक्षित रहे रामगढ़ताल की गिनती पूर्वी उत्तर प्रदेश के पसंदीदा पर्यटक स्थल के रूप में हो रही है।. जिस ताल में शहर भर की गंदगी गिरती थी, वह सीएम योगी के विजन और उसके अनुरूप हुए विकास कार्यों से ऐसी निखर उठी है कि दूर दूर से लोग उसकी खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं. बड़े पैमाने पर फिल्मों की शूटिंग हो रही है. बढ़ी सुविधाओं से पर्यटकों की आमद अधिक हुई, तो बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार का भी मौका मिला है.
रामगढ़ताल में कई तरह की आकर्षक नावों और डबल डेकर बोट की सवारी का आनंद लेने वालों को गुरुवार से कयाकिंग करने का भी अवसर उपलब्ध करा दिया गया. अब लोगों को कयाकिंग जैसे वाटर एडवेंचर के लिए मुंबई, गोवा या केरल नहीं जाना पड़ेगा. इसका आनंद रामगढ़ताल में ही उठाया जा सकेगा. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप रामगढ़ताल में कयाकिंग की शुरुआत कराने वाले गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अभी पांच कायक मंगाए गए हैं. इससे लोगों को यहां पर ट्रेनिंग भी दी जायेगी। यह एक खेल की श्रेणी में आता है और इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स होते हैं. यहां से निकलने वाले खिलाड़ी गोरखपुर के साथ साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे.
कयाकिंग के शुभारंभ अवसर पर मौजूद प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आज गोरखपुर का नया नजारा देखने को मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद रविकिशन ने इसका कायाकल्प कर दिया है. यहां आकर लगता नहीं है कि गोरखपुर है. लगता है कि वे बंबई आ गए हैं. आने वाले समय में ये और आगे बढ़ेगा और टूरिज्म की राजधानी बनकर उभरेगा.
गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि यहां पर टूरिज्म बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के मंत्री यहां पर आए थे. एक नई ऊर्जा है. यहां पर शूटिंग हो रही है. यहां पर रोजगार शुरू हुआ है. ये एक बड़ी बात है.
Reported By – Ajeet Singh
Published By – Vishal Mishra