चंदौली (जनमत) :- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली से है | जहाँ मिनी महानगर मुगलसराय में रेलवे ओवरब्रिज के बाद मार्केट में टोटो के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि ट्रैफिक जाम व्यवस्था को नियंत्रित रखने को शासन और परिवहन विभाग के निर्देशों के बाद शहरी क्षेत्रों में टोटो का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। नियम के विरोध में आज टोटो चालक बड़ी संख्या में प्रदर्शन करते हुए नियमों को वापस लेने की सरकार और प्रशासन से अपील की ।
इसपर टोटो चालक अरविंद जायसवाल ने कहा कि सरकार और प्रशासन के इस प्रतिबंध से टोटो चालक भुखमरी के कगार पर पहुँच गए हैं। उनका और परिवार की रोजी रोटी का जरिया टोटो ही है और लोन पर लिए इन टोटो का भुगतान भी करना है।
यदि सरकार और प्रशासन मामले को संज्ञान में नहीं लेती है तो बड़ी संख्या में टोटो चालक प्रदर्शन को बाध्य होंगे। मौके पर पहुँचे रेलवे चौकी इंचार्ज ने टोटो चालकों की समस्या से अवगत होते हुए उनकी समस्या को उच्चाधिकारियों तक पहुँचाकर हल कराने का आश्वासन दिया है तब जाकर प्रदर्शन कर रहे चालक शांत हुए।