लखनऊ (जनमत):- आज दिनॉक 19 जनवरी 2023 को पर्यटन भवन गोमतीनगर, लखनऊ में सिल्क एक्सपो में पं0 दीन दयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार का शुभारम्भ एवं वितरण मंत्री रेशम श्री राकेश सचान द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में यह कहा गया कि वर्तमान रेशम उत्पादन को अधिक से अधिक वृद्वि करते हुये जनमानस तक ले जाया जाय।
सिल्क एक्सपो में रेशम वस्त्रों के विक्रय हेतु विभिन्न प्रदेशों के कुल 40 स्टाल लगाये गये हैं। उपरोक्त कार्यक्रम में कानपुर नगर के श्री अभिजीत सिंह सांगा विधायक, बिठूर एवं श्री सुरेंद्र मैथानी विधायक, गोविन्दनगर एवं विशेष सचिव/निदेशक रेशम सुनील कुमार वर्मा, केन्द्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारी एवं रेशम कृषक उपस्थित थे। रेशम प्रदर्शनी कीट से सिल्क धागों के उत्पादन का सजीव प्रदर्शन एवं सिल्क उत्पादों की बिक्री 19 से 23 जनवरी तक चलेगी ।