विकास कार्यो के बजट की “ग्राम प्रधान” ने की “बंदरबांट”…

UP Special News

देवरिया ( जनमत):-  यूपी के देवरिया जिले के ग्राम पंचायत सुरचक  में ग्रामीणों ने ग्रामविकास अधिकारी और ग्रामप्रधान पर विकास कार्यो का लाखों रुपए  गबन करने का आरोप लगाया है. यह पूरा मामला विकास खण्ड बैतालपुर क्षेत्र के सुरचक गांव का है  ग्रामीणों के मुताबिक बिना कार्य कराए ही सरकारी धन का भुगतान करा लिया गया है  और इस पैसे की बंदरबांट कर ली गयी. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है……  वहीँ इस मामले में ग्रामीणों ने एक याचिका हाई कोर्ट में दाखिल  की जिसके बाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी विकास कार्यो की कोई जांच  नही हुई।

आपको बता दे कि ग्रामीणों ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की  जिसमें उच्च न्यायालय ने जिला अधिकारी को जांचकर चार माह के भीतर कार्रवाई करने का निर्देशित किया लेकिन जांच अधिकारियों की मिली भगत से ग्राम प्रधान सरकारी धन का बंदर बाट करने में सफल रहा । वही मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत की जांच कर दोषियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जाएगी।

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Lal Babu…