सिद्धार्थनगर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कपिलवस्तु महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री सतीश दिवेदी ने फीता काट कर किया |सात दिवसीय इस महोत्सव को भव्य रूप देने की जिला प्रशासन ने पूरी कोशिश की है।महोत्सव में सरकारी विभागों की प्रदर्शनी स्टाल के अलावा आम लोगों के मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था गयी है | मोहत्सव परिसर में फूड जोन,लोगो की खरीदारी के लिए शिल्प एवम कामर्शियल जोन के आलावा मीना बाजार और बच्चों के लिए विभिन्न झूले लगा कर इसे मेले का रूप दिया गया है |
महोत्सव के पहले दिन से ही लोगों की भीड़ जुट रही है भीड़ से प्रशासन काफी उत्साहित है |आप को बताते चले कि ये महोउत्सव पहले तीन दिनों का ही मनाया जाता था।इसे भव्य रूप देने का काम जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने किया था।इसी परम्पपरा को कायम रखते हुये जिले के वर्तमान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस महोउत्सव को और भव्य रूप देने का काम किया और इस महोत्सव को सात दिवसीय मनाने की परम्परा कायम रखा।ये महोउत्सव जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन मे सात दिवसीय मनाया जा रहा है।करीब एक करोड़ की लगत से आयोजित इस मोहत्सव के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सिर्फ 15 लाख रुपये का अनुदान मिलता है बाकि का पैसा जिला प्रशासन अपने स्तर पर ही व्यवस्था करता है।
प्रदेश सरकार से और धन की मांग को लेकर राज्य मंत्री ने कहा ऐसे आयोजन लोगो की सहभागिता से ही होना अच्छा होता है।जो बजट सरकार से मिल रहा वो कम जरूर है इसको अधिक करवाने का प्रयास करुगा।वही प्रदेश के परिषदीय विद्यालयो मे स्वेटर वितरण के सवाल पर कैमरे के सामने से ये कहकर हट गये कि आज महोत्सव पर ही बात करेगे।वही सासद जगदम्बिका ने कहा कि वो प्रयास कर रहे है जल्द ही अस्थि कलश लाने का।इस बार के महोत्सव मे भारत सरकार के कई मंत्री और लोकसभा स्पीकर को लाने का प्रयास कर रहे ये महोत्सव यादगार महोत्सव होगा।इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल,विधायक श्याम धनी राही,अमर सिंह चौधरी,जिलाधिकारी दीपक मीणा,सीडीओ हर्षिता माथुर,पुलिस अधीक्षक विजय ढुल सहित हजारो लोग उद्घाटन समारोह मे मौजूद रहे।