अयोध्या (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या के राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या में उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज राजपत्रित सेवा संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री भोले नाथ प्रसाद का सहादतगंज पॉलिटेक्निक में भव्य स्वागत तथा समारोह का आयोजन किया गया। वहीं , लखनऊ में हुए अधिवेशन में प्राविधिक शिक्षा के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 150 राजकीय पॉलिटेक्निक के एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमेंटीज़ के टीचरों ने कुल मतों में से 90% मत देकर भोलेनाथ प्रसाद प्रदेश महामंत्री के पद पर विजई हुई है। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश में जितनी भी पॉलिटेक्निक संस्थाएं चलती हैं |
उसमें दो तरह के टीचर होते हैं एक इंजीनियर और दूसरे एप्लाइड साइंस एंड टीचर होते हैं | पूरे प्रदेश से करीब डेढ़ सौ पॉलिटेक्निक संस्थाएं चल रही है | पूरे प्रदेश के एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमेंटीज़ के सारे टीचरों ने प्रतिभाग किया था। मुझे प्रदेश महामंत्री पद पर चुना गया। उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए हम लोग 1 सालों से लगातार कार्य कर रहे हैं और आज की स्थिति से हमारे प्रदेश के सारे टीचर जुड़ गए हैं हम लोग के जो मुख्य समस्याएं हैं।
जिसको लेकर लगातार मंत्री, प्रमुख सचिव प्रौद्योगिक शिक्षा और निदेशक प्रौद्योगिक शिक्षा लगातार वार्ता कर रहे हैं और हम लोग उम्मीद है इसकी जल्दी सफलता मिल जाएगी।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जयराम विभागाध्यक्ष डा प्रीतम वर्मा, प्रतिमा यादव, अनामिका शर्मा अन्य शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।