मुजफ्फरनगर (जनमत):- मुजफ्फरनगर मीरापुर कस्बे में बुखार के चलते 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई बालक का शव देखकर विलाप करते समय उसकी चचेरी दादी का भी हृदय गति रुकने से मौके पर ही मौत हो गई एक ही परिवार में एक साथ दादी पोते की मौत होने से कोहराम मच गया मीरापुर के मोहल्ले सराय गेट निवासी अमित कश्यप का 4 वर्षीय पुत्र अमन पिछले 2 दिनों से बुखार से पीड़ित था रविवार की देर शाम उसकी तबीयत भी ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन उसे एंबुलेंस से मुजफ्फरनगर प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए किंतु चिकित्सक ने बच्चे की हालत गंभीर बताते हुए एडमिट करने से मना कर दिया जिस पर परिजन बच्चे अमन को लेकर जिला अस्पताल ले गए बताया गया कि यहां कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई|
जिसके बाद रोते बिलखते परिजन उसके शव को एंबुलेंस में करीब रात्रि 1:00 बजे मीरापुर पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया मृतक बच्चे अमन से बेहद प्यार करने वाली उसकी चचेरी दादी सुनीता पत्नी राजू भी रात्रि में ही आ गई अपने पुत्र अमन के शव को देखकर वह बिलख पड़ी अमन केशव के पास विलाप करने लगी गुलाब के दौरान सुनीता की भी हृदय गति रुक जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार में एक साथ दादी पोते की मौत होने से कोहराम मच गया पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई रात्रि में ही मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए एक साथ दादी पोते के शव को देखकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई पोते के वियोग में चचेरी दादी की मौत से हर कोई हैरत में पड़ गया सवेरा होने पर गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान हर कोई भगवान की लीला को देखकर हैरान था बता दें कि कई वर्ष पूर्व भी मीरापुर की पंजाबी कॉलोनी में पति का शव देखकर पत्नी की भी हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी।