बलरामपुर में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का ग्रुप कमांडर ने किया निरीक्षण

UP Special News

बलरामपुर( जनमत):- शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हिनपुर बलरामपुर में 51वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा संचालित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को ग्रुप कमांडर (गोरखपुर) ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत ने निरीक्षण किया। शक्ति स्मारक संस्थान पहुंचे ग्रूप कमांडर को कैम्प एनसीसी के छात्र छात्राओं एवं अधिकारियों द्वारा क्वार्टर गार्ड में सशस्त्र सलामी दी गई। तत्पश्चात ग्रुप कमांडर ने एनसीसी अधिकारियों, पीआई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ से परिचय प्राप्त किया।

जहां पर कैम्प कमांडेंट कर्नल एपीएस पटवाल ने कैम्प में चल रहे कार्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्रुप कमांडर को अवगत कराया। इस दौरान ग्रुप कमांडर ने अग्निवीर में चयनित कैडेटों से मुलाकात कर उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए शारीरिक व मेडिकल टेस्ट की तैयारी हेतु प्रेरित किया। साथ हीं उन्होंने कहा कि छात्रों ने एनसीसी ज्वाइन करने का एक अच्छा निर्णय लिया है। एनसीसी प्रमाण-पत्र केवल नौकरी पाने तक हीं सीमित नही है, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सहायक है।

हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों पर भी ध्यान देना होगा। इसके बाद ग्रुप कमांडर ने क्लास रूम्स, कुक हाउस, फायरिंग रेंज, लाइन एरिया और मेडिकल पॉइंट आदि का भी निरीक्षण किया। अंत में उन्होंने लगभग 500 कैडेटों को सम्बोधित करते हुए एनसीसी के उद्देश्यों को प्राप्त करने, जीवन के हर क्षेत्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश देते हुए सभी एनसीसी कैडेट कोर के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट अनुराग गंजवार सहित एनसीसी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

REPORTED BY – GULAM NAVI

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY