लखनऊ(जनमत):- रेल परिचालन व्यवस्था एवं कार्य प्रणाली के सुगम, समयबद्ध एवं संरक्षित क्रियान्वयन हेतु विद्युत की अनिवार्यता एवं उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा निरंतर इस विषय में आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं एवं सौर ऊर्जा को विद्युत् उत्पादन एवं आपूर्ति के एक सशक्त विकल्प के रूप में अपनाते हुए पूरे मंडल के 25 स्थानों पर 3071 KWP क्षमता के सौर उर्जा संयंत्रो को स्थापित करके इनके द्वारा बिजली उत्पादन का कार्य किया जा रहा है |
इस संयंत्रो के द्वारा विगत वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कुल 2347900 KWH बिजली का उत्पादन करते हुए कुल 1,87,83,200/-रुपये की बचत की गई एवं इसी क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-2023 की प्रथम तिमाही(1 अप्रैल22 से 30 जून22) तक इन संयंत्रो के द्वारा कुल 6,77,537 KWH बिजली का उत्पादन करते हुए कुल 54,20,296/- रुपये रेल राजस्व की बचत की गई |
इन 25 सौर उर्जा संयंत्रो को स्टेशन भवनो , कार्यशालाओं , विभिन्न कार्यालयों , यूनिटों, संस्थानों और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन आदि प्रमुख स्थानों पर लगाया गया हैं। सौर ऊर्जा के प्रयोग के संवर्धन के लिए सौर संयंत्रों के रखरखाव को अत्यधिक महत्व दिया जा रहा है। इसके लिए उठाए गए कुछ कदम इस प्रकार हैं:
- ऊर्जा और सीयूएफ% संयंत्रों की मासिक के स्थान पर दैनिक मॉनिटरिंग की जा रही है।
- छत की मरम्मत, इनवर्टर, केबल आदि के कारण खराब/विघटित संयंत्रों को ठीक किया गया है।
- सौर पैनलों की गुणवत्तापूर्ण सफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
- सौर्य संयंत्रो के निकट सूर्य की किरणों को अवरोधित करने वाले पेड़ों की छंटाई।
उक्त जानकारी जनसंपर्क कार्यालय उत्तर रेलवे,लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|
Posted By:- Amitabh Chaubey