जीआरपी ने 27लाख 50 हजार रुपए नकदी के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

UP Special News

डीडीयू नगर/जनमत। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, प्रकाश डी०, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज, राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग प्रयागराज, अष्टभुजा प्रसाद सिंह, के द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी, श्यामजीत पर्मिला सिंह के पर्यवेक्षण में सुरेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू व प्रदीप रावत, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के निर्देशन में उ0नि0 स्वतंत्र सिंह, थाना जीआरपी डीडीयू मय संयुक्त टीम ने सोमवार को दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन डीडीयू के पीएफ नं0 01 पर एक संदिग्ध व्यक्ति गौरव सेठ पुत्र ऋषि कुमार सेठ निवासी गोपीगंज थाना गोपीगंज जिला भदोही उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष को चेक किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति गौरव सेठ उपरोक्त के पास से लिये एक अदद पिठ्ठू बैग में रखा कुल नगद 2750000/- रुपये (सत्ताइस लाख पचास हजार रुपये) बरामद हुआ।

उक्त बरामद हुए रुपयो के बारे में पूछा गया तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। बरामद रुपयों के सम्बन्ध में कागजात मांगा गया तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। बरामद हुये रुपयों के बारे में आयकर विभाग, वाराणसी को विधिक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया। आयकर विभाग की टीम द्वारा पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति गौरव सेठ उपरोक्त तथा बरामद रुपयो से भरे पिठ्ठू बैग को आयकर टीम द्वारा जब्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

REPORTED BY – UMESH SINGH

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR