जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

CRIME UP Special News

बहराइच (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के बहराइच में जिला पंचायत अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात एक आरक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है |  वहीं इसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुँचे परिजनों में मचा कोहराम गया | इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, बहराइच के नानपारा कोतवाली में तैनात आरक्षी अजय सिंह पुत्र सुनील सिंह को 2 दिन पूर्व ही जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह की सुरक्षा के लिए भेजा गया था  |  इस मामले में एसपी केशव चौधरी द्वारा बताया गया कि आरक्षी आज सुबह घूमने के लिए निकला हुआ था | इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि आरक्षी जमीन पर गिरा हुआ पड़ा है |

जिस पर मौके पर जाकर देखा गया कि आरक्षी मृत अवस्था में पड़ा है जिसे आनन-फानन में लाकर बहराइच मोर्चरी में रखवाया गया | वहीं , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, छोटे भाई विजय सिंह द्वारा बताया गया कि उनके भाई 2020 बैच के हैं  | कुछ दिन पहले ही वह पुलिस लाइन भेजे गए थे यहाँ से उन्हें गनर के रूप में भेजा गया था | छोटे भाई विजय द्वारा कहाँ गया कि अजय पिछले 3 साल से रनिंग करने ही नहीं गया तो अचानक आज कैसे चला गया वहीं करीब 1:30 बजे रात में किसी दूसरे भाई से भी बात हुई है तो कैसे 5 बजे कोई दौड़ने जा सकता है |

उन्होंने बताया कि पहले उन्हें फोन आता है कि उनके भाई का एक्सीडेंट हुआ है मगर बाद में कहा जाता है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है आरोप लगाते हुए कहा कि किसी डॉक्टर को दिखाएं बगैर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया वहीं जिसकी सुरक्षा में तैनात थे वह भी अभी तक देखने नहीं आए कहीं ना कहीं कुछ गलत लग रहा है |

Reported By :-  Rizwan Khan

 

published By :- Vishal Mishra