प्रतापगढ़ (जनमत) :- यूपी के प्रतापगढ़ जिले के मंगरौरा ब्लाक में स्थित जगेश्वर यादव इंटर कालेज के प्रिंसिपल ने कक्षा 11 के छात्र के टीसी पर प्रिंसिपल ने अपराधी घोषित कर दिया, वहीँ जब पीड़ित मा कालेज पहुच कर इस बाबत प्रिंसिपल से मन्नते करने लगी तो उसे धमकाते हुए इसे ठीक करने से साफ इनकार कर दिया गया, जिसके बाद से परिवार अफसरों की चौखट के चक्कर लगा रहा है इस कलंक से छुटकारा पाने को इतना ही नहीं डीआईओएस से लेकर मुख्यमंत्री तक प्रार्थना पत्र देकर फरियाद लगाई है।
आपको बता दे कि टीसी में कक्षा 9 और 11 में इसी छात्र का चरित्र उत्तम भी दर्शाया गया है, इस बाबत छात्र ने बताया कि किसी बात को लेकर छात्रों में आपस मे विवाद हुआ था जिसके मुझे डंडे से गुरु जी ने पीटा था जिसमे सिर और हांथ में चोट भी आई थी इसी बात का विरोध करने और टीसी मांगने पर टीसी में अपराधी लिख दिया। इस बाबत डीआईओएस ने बताया कि मामला आईजीआरएस के माध्यम से संज्ञान में आया है जांच कराई जा रही है जो भी तथ्य सामने उसके आधार पर की जाएगी, प्रथम दृष्टया किसी भी छात्र की टीसी पर इस तरह का अंकन किया जाना न्यायोचित नहीं है। इस मामले में जिस तरह से गुरु जी ने छात्र को अपराधी घोषित कर दिया है, इस तरह अदालत भी किसी को अपराधी नहीं मानती। हत्या में भी किसी को जब तक सजा नहीं हो जाती तब तक कानून उसे अपराधी नहीं बल्कि आरोपी माना जाता है अब ऐसे में क्या गुरु जी अदालतों से भी ऊपर है ये बड़ा सवाल है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- VIKAS GUPTA..