संभल (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के संभल में आधे घंटे हुई बरसात के पानी से बजार तालाब बना में तब्दील हो गया है | स्कूल जाने के समय हुई बरसात के बाद जहाँ स्कूली बच्चे और उनके गार्जियन गंदे पानी के बीच से होकर स्कूल को जाते दिखे हैं व मौन नगर पंचायत की आधे घंटे की बरसात ने पोल खोल दी है|
आधे घंटे की बरसात में भयंकर जलभराव की तस्वीरें गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला के स्टेशन रोड की है | जहाँ जल निकास का सही प्रबंध न होने के कारण स्टेशन रोड बाजार तालाब बना है.
बरसात के बाद नालों से उफनाया पानी सड़कों पर होते हुए दुकानों तक पहुंच गया है.जिसके लिए कस्बाई सीधे सीधे नगर पंचायत को जिम्मेदार ठहराते हैं जहां बरसात से पहले जलनिकास के काम के बहाने लाखों रुपए खर्च का नाटक किया जाता है |
बरसात होते ही पानी सड़कों पर जमा हो जाता है जिससे राहगीरों को मुसीबत और दुकानदारों को लाखों के व्यापार का नुक़सान होता है|अभी तो बरसात ठीक से शुरु भी नहीं हुई जब दिन भर झमाझम बरसात हुई तब इस बाजार का क्या होगा ये सोचा जा सकता है |
Reported By – Ramvresh
Published By – Vishal Mishra