हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश में पुलिस डीजीपी के निर्देश पर ऑपरेशन त्रिनेत्र चला रही है इस अभियान के तहत शहर से लेकर गांव की मुख्य सड़क,चौराहों और गलियों तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं इसके पीछे की वजह यह है कि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके और अगर कोई अपराधी अपराध करके भागने की कोशिश करें तो उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएं और उसे आसानी से पकड़ा जा सके इस अभियान के तहत पुलिस लोगों से अपने अपने घरों और दुकानों के सामने भी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने की अपील कर रही है।ऐसे में डीजीपी के इस महत्वपूर्ण अभियान कैमरे लगाने के मामले में हरदोई ज़ोन में नंबर एक पर आया है।
हरदोई में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अपराध को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।जनपद में कैमरे लगाने का अभियान ज़ोरो पर है अभी तक लगभग 6500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।अगर कोई अपराधी अपराध करने के बाद इन सीसीटीवी कैमरे को नष्ट कर देता है या उखाड़ कर ले जाता है या फिर इसका डीवीआर खराब हो जाता है तो पुलिस को अपराधी को पकड़ने के लिए ज्यादा मशक्कत की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसकी रिकॉर्डिंग ऑनलाइन रहेगी साथ ही इसकी रिकॉर्डिंग आई क्लाउड पर भी रहेगी इन कैमरों में सिमकार्ड के साथ मेमोरी कार्ड भी लगाया गया है ताकि यह ऑनलाइन वर्क करता रहे और साथ ही मैमोरी कार्ड में भी रिकॉर्डिंग सेव होती रहे।सबसे ज़्यादा कैमरे लगाने के मामले में पूरे ज़ोन में जनपद हरदोई अव्वल आया है|
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाया जा रहा है,इस अभियान के तहत सभी जनपदों में गांवों और शहरों में लोगों को मोटिवेट कर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराया जा रहे हैं।ग्राम प्रधानों से भी सम्पर्क करके गाँवों में कैमरे लगवाकर गाँव के मुख्य मार्गोँ को भी कवर करने की कोशिश की जा रही है,इसके अलावा जो भी पुराने सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल हैं उनको चिन्हित करके उसकी डिटेल पुलिस रिकॉर्ड के लिए रखी जा रही है यह समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी भी है।बीते दिनों थाना पाली क्षेत्र में हुए एक बच्चे के मर्डर में सीसीटीवी कैमरे की मदद से ही खुलासा हुआ था।एसपी राजेश द्विवेदी ने सभी लोगों से कैमरे लगाने की अपील की है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey