हरपाल के जज्बे ने कायम की “मिसाल”…

UP Special News

रामपुर (जनमत):- मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है… पंखों से कुछ नहीं होता बल्कि हौसलों से उड़ान होती है…. इस पंक्ति को साकार करने वाली खबर  यूपी के रामपुर जिले से  सामने आयी है. रामपुर की तहसील मिलक क्षेत्र के रायपुर गांव के रहने वाले हरपाल दोनों हाथों से दिव्यांग हैं इसके बावजूद इनका जज्बा और इरादा आस्मां जितना बुलंद और हौसला बेहद मजबूत है

दरअसल हरपाल ग्रामीण क्षेत्र की छात्र छात्राओं को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं जिसके चलते आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी अथक प्रयासों से अपनी लगन से एक स्कूल बना डाला और बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं आपको बता दे कि इनसे पढ़े हुए बच्चे पुलिस आर्मी और इसके अलावा कई बड़ी-बड़ी नामी कंपनियों में काम कर रहे हैं।

यही नहीं हर पाल वॉलीबॉल क्रिकेट जैसे कई सारे गेम खेलते हैं इसके साथ ही खेती किसानी भी करते हैं इनके  इस जज्बे को लेकर सभी लोग सराहना कर रहे हैं और साथ ही  साथ ही साथ  दिव्यांगों के लिए एक नई मिशाल भी बन गएँ हैं और समय समय पर दिव्यंगो को  जागरूक करने का काम भी किया जा रहा  है….  वास्तव में इनका ये काम सराहनीय है और इनकी इस पहल की जितनी भी सरहना की जाए कम है…

REPORTED BY:- ABHISHEK SHARMA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..