योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने को लेकर हुआ “हवन यज्ञ”… 

UP Special News

बाँदा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर हवन यज्ञ किया गया। कार्यकर्ताओं का मानना है कि हवन यज्ञ से योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने से देश में प्रधानमंत्री मोदी के बनने का रास्ता साफ होगा।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महा संघ मंडल प्रभारी दीपक आर्य व जिला अध्यक्ष आकाश मिश्रा (लाला पंडित ) ने बताया कि बसंत पंचमी के पावन दिन मां माहेश्वरी देवी के चरणों में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महा संघ द्वारा हवन किया गया है। हमारे हवन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बने और भाजपा सरकार के मुखिया के रूप में माननीय योगी जी मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हो।

इस उद्देश्य से हमने हवन किया है और हवन करना इसलिए आवश्यक है कि पूरे देश की राष्ट्रवादी शक्तियां यह चाहती है कि वर्तमान में भाजपा सरकार आए और योगी मुख्यमंत्री बने। और कारण स्पष्ट है क्योंकि 2024 में जब भारत में चुनाव होगा तो भारत सरकार का जो रास्ता है मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता योगी जी के बिना असंभव है। इसलिए उत्तर प्रदेश के विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सभी चाहते हैं चाहने का कारण भी है चाहे अपराध हो, भ्रष्टाचार हो, बहन बेटियों की सुरक्षा हो, सभी मुद्दों पर एक ऐसी धारणा बनी है और प्रदेश के अंदर गुंडाराज जो पूरी तरह से समाप्त हो गया है। और उम्मीद है लोगों को जिस पार्टी ने या जिस ब्यक्ति ने गुंडाराज समाप्त किया है केवल यही व्यक्ति योग्य है और कोई नहीं है। इसलिए हम हवन कर रहे हैं और सभी की यही कामना है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुनः देखा जाए।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- DURGESH KASHYAP..