अन्नदाता पर बरसा बारिश का “कहर”…

UP Special News

कन्नौज (कन्नौज) :- यूपी के कन्नौज में 24 घण्टे मूसलाधार बारिश हुई। कन्नौज जिले में बारिश ने बुरी तरह से तबाही मचाई है। खेत हों या मोहल्ले सभी पूरी तरह जलमग्न नजर आ रहे थे। पानी रुका तो अब अन्नदाता अपनी बर्बाद फसलों को देखकर सदमे में है। उनके समझ में नही आ रहा है की इस बार कुदरती कहर से कैसे उबरेंगे।

24 घण्टे बाद तूफानी बारिश थमी तो कन्नौज में अन्नदाता खेतों की तरफ दौड़ पड़े हैं। खेतों का हाल देख अन्नदाता अपना माथा पकड़े बैठे हैं। कहीं धान की कटी फसल पूरी तरह जलमग्न नजर आ रही है तो कहीं मका की तैयार फसल गिरकर पानी मे डूब गयी है। आलू की बुवाई भी खेतों में पानी भरने से पूरी तरह बेकार हो गयी। आलू बीज पानी मे डूब गया है जिससे वह अब जम नही सकेगा। जिनके पास बीज है वह दोबारा बुआई करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन जिन किसानों के पास कुछ नही है उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। जल प्रलय का शिकार हुये अन्नदाता अपना दर्द खुद बयां कर रहे हैं। किसानों को अब सरकार से ही मदद की आस जरूर है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- ASHWANI PATHAK…