रामपुर (जनमत):- यूपी के रामपुर स्वार में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी देवेश चौधरी व सहायक संजोग कुमार ने झोलाछापों पर की बड़ी कार्यवाही की है. कई अवैध तरीके से चल रहे जच्चा बच्चा फ़र्ज़ी अस्पताल और पैथोलेजी लेब पर टीम ने छापामार कार्यवाही कर सभी को सील कर दिया है और संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। यह कार्यवाही स्वार तहसील क्षेत्र के नरपतनगर और अन्य जगहों पर की गई है।
रामपुर स्वार में बिना डिग्री ओर बिना पंजीकरण के कई अस्पताल फ़र्ज़ी तरीके से चल रहे है जिसमे यह फ़र्ज़ी डॉक्टर जच्चा बच्चा ओर लोगो को मौत के घाट उतार रहे है। जिसकी शिकायते रामपुर डीएम से की गई थी डीएम के आदेश के बाद ही सीएमओ विभाग जागा ओर कार्यवाही की गई।जिसमे नोडल अधिकारी देवेश चौधरी ने नरपत नगर में अजीजिया क्लीनिक और एक ट्रस्ट पैथोलॉजी लैब को सीज किया है।उसके बाद शिवपुरी में पहुँच कर माही हेल्थ केयर सेंटर एवं जच्चा बच्चा केंद्र सीज कर मेडिकल की आड़ में जच्चा बच्चा केंद्र चला रहे संचालक को मौके पर पकड़ा ….वहीँ नोडल अधिकारी से मामले की जानकारी लेने के बाद नोडल अधिकारी ने बताया कि चारों संचालकों और चारों अस्पताल में लैब के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी गई है और ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी.
Posted By:- Ankush Pal,
Reported By:- Abhisek Sharma, Rampur.