अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की “छापेमारी”…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत) :-  यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी अल्ट्रासाउंड पर लगाम लगाने के लिए चिकित्सा विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है और इस दिशा में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है. इसी कड़ी में बर्डपुर ब्लाक के बर्डपुर चौराहे पर स्थित बुद्धा अल्ट्रासाउंड सेंटर सहित कई अल्ट्रासाउंड केन्द्रों  पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान छापा मारने गई टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों के वैध कागजात के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर वैद्य डॉक्टरों के जरिये  अल्ट्रासाउंड करने की भी पुष्टि की और लगातार जांच भी की जा रही है।

इस छापेमारी के बारे में छापे मारने वाली टीम की अगुवाई कर रहे डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. अभी जिस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं यहां पर घोर अनियमितता मिली है. वहीँ हैरानी की बात ये है कि इस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड करने वाला व्यक्ति भी डॉक्टर नहीं है साथ ही अल्ट्रासाउंड सेंटर का रिन्यूअल भी अब तक नहीं हुआ है। क्षेत्र में अवैध अल्ट्रासाउंड चलने की सूचना पर यह छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी.

REPORT- DHARMVEER GUPTA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…