इटावा (जनमत):- उत्तर प्रदेश जनपद इटावा स्थित आईएमए हॉल में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 2023-24 में उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों के लिए “आई प्लेज फॉर 9 अचीवर अवॉर्ड्स” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एक ऐसा अभियान है जिसमें गर्भवती महिला और उसके अजन्में शिशु के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है कि कहीं उनके स्वास्थ्य में कोई कमी तो नहीं है |सीएमओ ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाता है | इससे सुरक्षित प्रसव की संभावनाएं रहती हैं और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं।सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और कहा आप सभी भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते रहे मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल संजय ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाता है जिसमें लक्षित द्वितीय व तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक बार विशेषज्ञ चिकित्सक ,एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गुणवत्ता परक जांच की जाती है। यह जांचें निशुल्क की जाती है। जोखिम युक्त महिलाओं की पहचान कर उनका समुचित प्रबंधन किया जाता है ।
इस दिवस पर परिवार नियोजन की सेवाएं भी दी जाती हैं।उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद के सभी 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 6 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ भीमराव अंबेडकर महिला चिकित्सालय और सैफई मेडिकल कॉलेज मिलाकर कुल 16 स्वास्थ्य इकाईयों पर सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जा रहा है। जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता सीपी सिंह ने बताया कि एचआरपी महिला के फालोअप के लिए आशा प्रथम पुरस्कार अहेरिपुर महेवा , दूसरा दातावली बसरेहार और तीसरा हावीलिया बढ़घ्पुरा को दिया गया | गर्भवती महिला की गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व जाँच के लिए एएनएम प्रथम पुरुस्कार के लखना महेवा, दूसरा बिना बसरेहार, तीसरा अतिराजपुर सैफई को दिया गया | गर्भवती काउंसिलिंग के लिए आशा ललितेश सैफई को प्रथम, सुनीता महेवा को दूसरा और शैलेदी देवी को तीसरा पुरुस्कार दिया गया |सीपी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत डॉ गौरव त्रिपाठी महेवा प्रथम, सीएचसी जसवंतनगर के डॉ सुशील को दूसरा, बसरेहार और डॉ अमित दीक्षित भरथना को तीसरा पुरुस्कार दिया गया |मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर से जनपद में प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मी चंद्रपाल सिंह और अमित विश्वकर्मा को भी पुरस्कृत किया गया।
परिवार नियोजन में सर्वाधिक महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी एवं PPIUCD में प्रथम इनाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा, द्वितीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर के डॉ विकास सचान एवं तृतीय स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंत नगर के डॉ सुशील को दिया गया l
इसी प्रकार पुरुष, महिला नसबंदी, PPIUCD एवं अंतरा में केस प्रेरित करने के लिए जनपद के चारो कॉउंसलर को पुरस्कार दिया गया l
अंतरा में ज्यादा सेवा प्रदान करने वाले सीएचओ को सुनीता यादव ताखा को प्रथम, प्रमोद त्यागी को दूसरा एवं मानसी को तृतीय पुरस्कार दिया गया lपरिवार नियोजन के किसी भी कार्य में सबसे ज्यादा सहयोग और कार्य करने वाले एएनएमऔर आशा को भी पुरस्कार दिया गया
इस दौरान कार्यक्रम में डीटीओ डॉ शिवचरण ,डीआईओ डॉ श्रीनिवासन,डीपीएम संदीप दीक्षित डीसीपीएम प्रभात बाजपेई,सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के एमओआईसी, बीसीपीएएम,वीपीएमउ स्वास्थ्य कर्मी, टी एस यू से अनुरंजन मिश्र उपस्थित रहे।
Reported By- Punit Dixit
Published By- Ambuj Mishra