नागरिकता कानून बवाल को लेकर यूपी में “हाई-अलर्ट”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में हुई हिंसा के मद्देनजर जुमे की नमाज को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। प्रदेश के 21 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा फिर से बंद कर दी गई है। इनमें अधिकांश वे जिले शामिल हैं जहां पिछले सप्ताह हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

डीजीपी ओमप्रकाश सिंह की ओर से सभी जिलों के अध्यक्षों को भेजे गए निर्देशों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए लागू की गई जोन और सेक्टर की व्यवस्था को जारी रखने के लिए कहा गया है। जिलों में मस्जिदों के इमामों से संपर्क कर उनसे नमाज के बाद शांति बनाए रखने की अपील करने का आग्रह किया गया है। विभिन्न जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि फिलहाल सभी जगह स्थिति ठीक है। पुलिस सभी जगह पर नजर बनाए हुए है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह प्रदेश में अलग अलग शहरों में जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए इस बार विशेष सतर्कता बरती गई है। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह की ओर से शुक्रवार को होने वाली नमाज के लिए खास अलर्ट जारी किया गया है। वहीँ पिछले सप्ताह हुई हिंसा के चलते जहाँ करोड़ों की संपत्ति हिंसा की भेंट चढ़ गयी वहीँ प्रशासन के द्वारा फिलहाल नुकशान की भरपाई किये जाने की बात कही जा रही है…

Posted By:- Ankush Pal