सोनौली (जनमत) :- कोरोनावायरस चीन से शुरू होकर कई देशों में फैल चुका है वहीँ अकेले चीन में ही मरने वालों की संख्या हर दिन बढती जा रही है, जिसके चलते भारत भी इस बिमारी को लेकर सक्रिय हो गया है, इसी कड़ी में नेपाल के रास्ते भारत में आने वाले चीनी नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर चिकित्सकों की टीम ने विदेशी नागरिकों की जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाया और इस कैंप में कोरोनावायरस से जुडी सभी जांचे भी की जा रहीं हैं।
वहीँ बताया जा रहा है कि चिकित्सकों की एक टीम भारतीय सीमा में कोरोना वायरस को देखते हुए नेपाल के रास्ते भारत में आने वाले सभी विदेशी नागरिकों की जांच के लिए तैनात की गयी है, साथ ही कोरोना वायरस को लेकर सोनौली बार्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और चीनी नागरिकों की जांच के लिए विशेष रूप से स्वास्थ्य कैंप लगायें गए हैं. इस कैंप का मुख्य चिकित्साधिकारी सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जायजा लिया, इस दौरान जांच कैंप में बलगम और खून सहित सभी जांचों के लिए विशेष सैंपलिंग चिकित्सीय दस्ता भी तैनात किया गया है। इस दौरान मुख्य चिकित्साअधिकारी महाराजगंज ने बताया कि सनौली और ठूठीबारी बॉर्डर पर विदेशी नागरिकों की जांच के लिए विशेष रूप से चिकित्सक कैंप लगायें गएँ हैं और इस वायरस से जुडी सभी प्रकार की जांचे और सैंपलिंग की निगरानी भी की जा रही है.
Posted By :- Ankush Pal