आगरा (जनमत):- आगरा के मलपुरा के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा के पास एक बस को हाईजैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस दौरान बस में 34 सवारियां मौजूद रहीं । ये बस गुरुग्राम से मध्यप्रदेश के पन्ना को निकली थी, वहीँ चालक के मुताबिक, गाड़ी सवार कुछ लोगों ने तड़के 4:00 बजे बस का पीछा करके रुकवाया। उन्होंने खुद को फाइनेंस कर्मी बताया और बस को रोकने के बाद अपने कब्जे में ले लिया..इसी बीच रास्ते में एक ढाबे पर बस को रोका और सभी सवारियों के पैसे वापस करवाये और खाना भी खिलाया।
इसके बाद उन्होंने एत्मादपुर क्षेत्र में चालक को उतार दिया। जिसके बाद चालक ने मलपुरा थाने आकर पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और आनन फानन में प्रकरण कार्यवाही फिलहाल शुरू कर दी गयी है. ये बस ग्वालियर स्थित कल्पना ट्रेवल्स की बताई जा रही है । हालाँकि बस के झांसी के पास मिलने की बात ज़रूर सामने आई… फिलहाल अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीँ एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्यता मामला फाइनेंस से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और प्रकरण में विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Posted By:- Ankush.