अमेठी (जनमत ): मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर हिंदू जागरण मंच ने गहरी नाराजगी जताते हुए अमेठी पुलिस को ज्ञापन सौंपकर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।अयोध्या में भूमि पूजन के बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने विवादित बयान देते हुए मंदिर तोड़े जाने की चेतावनी दी थी। जिस पर हिंदू जागरण मंच ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
हिंदू जागरण मंच अमेठी के जिलाध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा,अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर बन रहा है।बावजूद इसके ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ने मंदिर तोड़ने की भड़काऊ बयानबाजी की है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।अनूप शुक्ला ने कहा कि इस तरह की भड़काऊ बयानबाजी को संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।
अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ने नाराजगी जताते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस्लाम कहता है कि एक मस्जिद हमेशा एक मस्जिद ही होगी। मंदिर तोड़कर मस्जिद नहीं बनी थी। अब मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को ध्वस्त किया जा सकता है।हिंदू जागरण मंच ने मौलाना के इस बयान को संज्ञान में लेते हुए गुस्से का इजहार किया है। अनूप शुक्ला ने कहा कि पुलिस को मुकदमा दर्ज कर इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है.
इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच अमेठी के महामंत्री सुनील बसंत,योगेश,हिमांशु,मंगलम पांडेय,शिवमूरत,
सरोज,सहित अन्य मौजूद रहे.
Posted By – Ram Mishra