लखनऊ (जनमत) :- सीएम योगी आदित्यनाथ के कभी बेहद करीबी होने का दावा करने वाले सुनील सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में सुनील सिंह ने अपनी पार्टी हिंदू युवा वाहिनी भारत का समाजवादी पार्टी में विलय करने की भी घोषणा की। सुनील सिंह के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के निष्काषित सीएल वर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बताया कि हमारी पार्टी नौजवानों की पार्टी है। अब युवा नेता जनता को पार्टी की विचारधारा बताएं। नौजवानों का स्वागत करता हूं और पार्टी अब नौजवानों के हाथों में होगी क्योंकि नौजवान ही सपा का भविष्य है।
इस दौरान सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि मै सुनील सिंह सहित हिन्दू युवा वाहिनी भारत के सभी साथियो का सपा मे स्वागत करता हूं। साथ ही बसपा से लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले युवा नेता सीएल वर्मा का भी पार्टी में स्वागत है । इस दौरान बताया कि देश में नागरिकता को लेकर क्या सवाल खड़ा कर दिया गया है। असम में जोरदार विरोध के बाद देश में हर जगह पर विरोध हो रहा है।
Posted By:- Ankush Pal