भदोही/जनमत/04 दिसम्बर 2024। जनपद स्थित सरपतहा मुख्यालय पहुंचकर बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति जनपद भदोही के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें हाल ही में बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और महिलाओं बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी भदोही को सौंपा गया। तथा बांग्लादेश की सरकार पर दवाब बनाने के साथ हिन्दुओं की ओर से रक्षा करने की अपील की गई है। बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वावधान के बैनर तले धरना प्रदर्शन में सैकड़ों हिंदुओं ने धरना प्रदर्शन किया। इसमें भारी संख्या में हिन्दू मौजुद रहे।
इस अवसर पर साध्वी माता राजलक्ष्मी राजमंदा ने कहा कि बांग्लादेश में उसकी स्थापना होने के समय हिंदुओं की संख्या लगभग एक तिहाई थी। अब घटकर मात्र सात से आठ फीसदी रह गयी है। उन्होंने कहाकि विश्व में हिंदुओं की रक्षा के भारत को सदैव तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि भारत विश्व के संपूर्ण हिंदुओं का अभिभावक है। भारत को न केवल विश्व के हिंदुओं की रक्षा करने का दायित्व है अपितु हिंदुओं की रक्षा के लिये जन आंदोलन भी बनाना है।
कार्यक्रम में BJP के जिलाध्यक्ष दिपक मिश्रा औराई विधायक दिनानाथ भास्कर व भाजपा नेत्री सपना दुवे के साथ भारी सख्या में महिलाओं ने आक्रोश रैली में भाग लिया।
REPORTED BY ANAND TIWARI
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR