नीतीश सिंह फिर तैयार रचने को इतिहास – इंफ्लेक्टर ‘भारत मिशन ऑन जीरो प्रदूषण’

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश सिंह इस महीने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़ीस्को 7,310फ़ीट को फतेह करने जा रहे हैं। इससे पहले भी वह कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्वतो पर भारत का तिरंगा लहरा चुके है। यूं तो पर्वतारोही नीतीश उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निवासी हैं।यह पहली बार है जब वह एक मिशन इंफ्लेक्टर – भारत मिशन ऑन जीरो प्रदूषण के साथ चढ़ेंगे। इस संदर्भ में फ्लैग ऑफ का कार्यक्रम राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र जी ने देश का तिरंगा भेट अपने राज्य भवन में किआ। इस मौके पर पर्वतारोही नीतीश सिंह के साथ इंफ्लेक्टर इंडिया के संस्थापक प्रबंधक स्वपन बोसे एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता/महासचिव पियूष शर्मा मौजूद थे ।

श्री मिश्र ने पर्वतारोही नीतीश सिंह को आशीर्वाद दिया और कहा  इंफ्लेक्टर-भारत मिशन ऑन जीरो प्रदूषण को आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है और इस मुहिम को जन-जन तक हमें पहुंचाना होगा तभी हम अपने इस धरती को बचा सकेंगे और एक प्रदूषण मुक्त भारत का निर्माण करेंगे।यह पहली बार है जब वह एक मिशन इंफ्लेक्टर – भारत मिशन ऑन जीरो प्रदूषण के साथ चढ़ेंगे. ये वास्तव में देश के लिए गौरान्वित करने वाला क्षण होगा.

SPECIAL REPORT- ABHILASH BHATT…