बंगाल में खेला के बाद यूपी में होई खदेड़ा:- ओमप्रकाश राजभर

UP Special News

हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के संडीला विधानसभा क्षेत्र के काकेमऊ गांव के समीप स्थित झाबर के मैदान में 27 नवम्बर को महराज सल्हीय सिंह अर्कवंशी के जयंती कार्यक्रम को लेकर मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर हमला बोला और कहाकि भाजपा ने जनता को सोलह दूनी आठ पढ़ाया है।उन्होंने कहाकि बंगाल में खेला होबे की तरह अब यूपी में खदेड़ा होबे।

गुरुवार को हरदोई पहले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जयंती समारोह का कार्यक्रम 27 नवंबर को इसी मैदान पर कार्यक्रम है मैदान देखने के लिए और अर्कवंशी समाज के विषय में देश में कोई नेता नही जानता है देश के नेताओं को बताना है हम महराजा सल्हीय सिंह के वंशज है हम भी धरती पर रहते है इस लोकतंत्र में हमको भी हिस्सा चाहिए।बीजेपी के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह के बयान को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी ने देश में 7 साल हो गया है और प्रदेश में पूरे 5 साल कार्यकाल हो गया है विकास हुआ है महंगाई का|

उन्होंने कहाकि देश में एक महाभारत का युद्ध हुआ था जिसमें द्रोपदी का चीर हरण हुआ था यह भारतीय जनता पार्टी रामराज की बात करती है राम राज्य में प्रमुख की के चुनाव के दौरान 2 चीर हरण हुआ है।उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को छे चीजें छोड़ दिया जाए हिंदू मुस्लिम भारत-पकिस्तान मंदिर मस्जिद इनको छोड़ दिया जाए उनके पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है।इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar