हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के कासिमपुर पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा करते हुए युवती के माता-पिता व मृतका की मां के दो प्रेमियों को जेल भेजा है।युवती मोबाइल से अपने पुरुष मित्रों से बात करती थी जिसको लेकर विवाद हो गया था और इससे में माता-पिता ने ऑनर किलिंग के घटना को अंजाम दे दिया।मृतका के शव के पास मिले मोबाइल ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर को कासिमपुर थाना क्षेत्र के किठवा खेड़ा मजरा सरहरी एक 19 वर्षीय युवती का शव सरसों के खेत में मिला था। इसमें मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था और घटना के शीघ्र अनावरण व हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था और उनके सहयोग के लिए सर्विलांस व स्वाट टीम के साथ एसओजी को भी लगाया गया था।एसपीके निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और संडीला सीओ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कासिमपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर भी लगाए गए थे।
एसपी नेबताया की विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए और पुलिस की टीम द्वारा तथ्यों को संकलित किया गया जिससे यह पता चला कि मृतका के पिता वादी मुकदमा नरेंद्र यादव व उसकी पत्नी कमला तथा कमला के प्रेमी विपिन यादव राम नरेश यादव ने ही इस घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया पुलिस ने सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उसकी हत्या कर दी है।एसपी के मुताबिक मृतका की माँ को शक था कि उसकी बेटी किसी से बात करती है।घटना वाले दिन माता-पिता युवती के पीछे खेत पहुंच गए तो वह किसी से बात कर रही थी।
जब वह घर आई तो उससे मोबाइल मांगा तो उसने देने से इनकार कर दिया इससे माता-पिता ने मिलकर मारा पीटा जिससे वह बेहोश हो गई। तब कमला ने अपने प्रेमी रामनरेश व विपिन को बुला लिया और सहयोग से मृतका को मरणासन्न हालत में सरसों के खेत में ले जाया गया जहां जीवित पाए जाने पर चारों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।विपिन ने पहने हुए जूते की ऐडी से मृतका के जबड़े पर ठोकर मार दी थी जिससे मृतका के जबड़े में चोट आने से खून निकल आया था।एसपी ने बताया कि सभी को जेल भेजा गया है और खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Sunil Kumar