सीतापुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज देवेश्वर धाम नैमिषारण्य में बाढ़ राहत दल द्वितीय वाहिंनी पी0ए0सी0 द्वारा मॉक एक्सरसाइज में दिखाये गये डेमों को देखा। पी0ए0सी0 के जवानों द्वारा डेमों में दिखाया गया कि किस तरह से डूबते हुये व्यक्तियों व नाव में मल्लाह द्वारा क्षमता से अधिक सवारी को बैठानें पर नाव पलटने पर कैसे लोगों को बचाया जाये।
पी0एस0सी0 जवानों ने डेमों के माध्यम से डूब रहे व्यक्तियों को अपनी जान की बाजी लगाकर बचाया व उन लोगों को बाहर लाकर पेट में भरे हुये पानी को निकालने का तरीका बताया तथा गम्भीर लोगों को जल्द से जल्द इलाज दिलाने के लिये जल्द ही कैसे अस्पताल पहुंचाया जाये की जानकारी दी। साथ ही क्षमता से अधिक नाव में मल्लाह द्वारा बैठायी गयी सवारियों को नाव पलटनें के बाद कैसे जवानों द्वारा बचाया जाये इसका भी डेमों पी0ए0सी0 जवानों द्वारा दिखाया गया।
उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता फैलानी है कि नाव में मल्लाह क्षमता से अधिक सवारी न बैठाये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, संबंधित उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Reported By – Anoop Pandey
Published By – Vishal Mishra