अयोध्या(जनमत):- शहर के थाना कैंट क्षेत्र में मछली मंडी के पास स्थित बाबा हॉस्पिटल के संचालक राजेश वर्मा व सिद्धार्थ वर्मा और अन्य तीन-चार लोगों पर डॉ0 धर्मेंद्र सिंह द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई।तहरीर में सर्जन डॉ0 धर्मेंद्र सिंह द्वारा कहा गया है कि मुझे जान से मारने की धमकी और सोने की चैन भी छीनी गई है।डॉ0 धर्मेंद्र सिंह द्वारा लागाये गए हॉस्पिटल के संचालक डॉ0 राजेश वर्मा व फार्मिस्टक सिद्धार्थ वर्मा और अन्य 3-4 लोगो पर लागाए गये आरोप झूठ है।
मामले की निष्पक्ष जाँच कराई जाए। वही आरोप हैं कि डॉ0 धर्मेद्र सिंह कसाबबाड़ा के पास मिले थे।वही जब हमने पूछा ऐसी क्या नराजगी हो गई जो ऐसा कर रहे हैं। तभी वो भड़क गए हम लोगो के ऊपर गाली देने लगे और बोले तुम सब धोखेबाज हो तुम लोगो मेरी डिग्री लगा कर किसी और से उल्टा सीधा काम करते हो किसी और काम करवाने की हिम्मत कैसे कर सकते हो। डिग्री मेरी लगी हैं तुम लोगो को बर्बाद करके छोड़ूगा और आईएमए में जाकर बोलूंगा मुझसे यह लोग बत्तमीजी करते हैं।उन्होंने कहा जो हम लोगो के ऊपर सोने की चैन भी छीनने का आरोप लगाया है।ये सारा सर झूठ है।अगर ऐसा होता तो एक अनपढ़ व्यक्ति 112 नम्बर डायल करना जानता है।
(सिद्धार्थ वर्मा, फार्मिस्टक)
कल का मामला हैं उसी समय फोन क्यों नही किया 112 पर आज यह मामला क्यों उठा।अगर सोने की छिनैती किया है। तो में उनको दोगुना राशि देने को तैयार हूं। इस मामले की जाँच हो अगर में दोषी पाया जाता हूँ। तो स्वीकार करूँगा। जो सजा मिलेगी वो हमें स्वीकार रहेगा। सिद्धार्थ वर्मा ने कहा अगर मेरे साथ कोई भी घटना होती है। तो उसके सारी जिम्मेदारी डॉ0 धर्मेंद्र की होंगी। हालांकि इस पूरे मामले की जाँच अभी पुलिस कर रही हैं।