आजम खान गंगा स्नान कर भारत माता की जय करें तो भाजपा में स्वागत:- माधवेंद्र प्रताप सिंह

UP Special News राजनीति

हरदोई(जनमत):- हरदोई के भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने सपा नेता आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है।भाजपा विधायक का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी गंगोत्री है जो लोगों का कल्याण करती है। आजम खान गंगा स्नान करें भारत माता की जय करें तो भाजपा में उनका स्वागत है।वहीं उन्होंने कहा अखिलेश यादव के पास राजनैतिक दृष्टि नहीं है उनके सहयोगी और सलाहकार बहुत हल्के लोग हैं।यही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान से कर डाली।उन्होंने कहा सतयुग में भगवान राम के पास धनुष बाण था भगवान कृष्ण के पास चक्र सुदर्शन था अभी योगी जी आए हैं तो इनके पास बुलडोजर हैं इस युग के कलयुग का हथियार बुलडोजर है।

हरदोई जिले की सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक कु. माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू अपनी विधानसभा क्षेत्र के शेखापुर नगरिया गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।यहां उन्होंने शिवपाल यादव की आजम खान के साथ मुलाकात के बाद बीजेपी में शामिल होने को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि आजम खान जैसे लोग अगर गंगा स्नान करके भारतीय जनता पार्टी में आते हैं तो भारतीय जनता पार्टी तो स्वयं गंगोत्री है।कहाकि यह देश के लोगों का कल्याण करती है देश के लोगों को आगे बढ़ा रही है।गरीबों का कल्याण करने वाली पार्टी है और इनको गंगा नहाकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करनी चाहिए गंगा स्नान करें भारत मां की जय करें तो भाजपा में उनका स्वागत है अभिनंदन है।

 

शिवपाल यादव का भाजपा ठिकाना हो सकती है इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बिल्कुल अगर अच्छे लोग हैं अगर उन्हें लगता है भारत को मजबूत कर सकते हैं उन्हें भारत के लोगों से स्नेह है और भ्रष्टाचार मुक्त उद्देश्य को बढ़ाना चाहते हैं तो भारतीय जनता पार्टी में आएं उनका स्वागत है।उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश के पास राजनैतिक दृष्टि नहीं है और जो उनके पास सहयोगी,सलाहकार हैं वह बहुत हल्के लोग हैं,उनका कोई विशन नहीं है,ना कोई सलाहकार अच्छा है,अखिलेश कोई मेहनत नहीं करते हैं,दोपहर एक दो बजे के बाद निकलते हैं,एक-दो घंटे बैठते हैं फिर अपने बच्चों में चले जाते हैं, राजनीति तो 24 घंटे का काम है मोदी जी और योगी जी 18 घंटे देश और प्रदेश के लिए काम कर रहे हैं,उनकी तुलना में अखिलेश कभी नहीं आ सकते।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey