अयोध्या (जनमत):- रामनगरी अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने अपने जन्म दिवस के मौके पर राष्ट्रपति सहित केंद्र व प्रदेश सरकार से सात सूत्रीय मांग को लेकर भेजे गए मांग पत्र के बाद बड़ा ऐलान किया है उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार ने नहीं लिया संज्ञान तो 2 अक्टूबर 2021 को सरयू नदी में जल समाधि लेंगे।
(महंत परमहंस दास)
मंदिर निर्माण को लेकर आत्मदाह करने की चेतावनी देने वाले महंत परमहंस दास ने फिर सरकार को चेतावनी देते हुए जल समाधि लेने का ऐलान किया है। तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए 7 सूत्रीय की मांग किया है। इसमें कहा गया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता लागू हो, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए, देश में भी मुफ्त में दी जाए बेटियों को शिक्षा, रामचरित्र मानस राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कर विभिन्न पाठ्यक्रमों में अनिवार्य किया जाए, गोवंश को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करें, बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर रोजगार मिले और इस पत्र में लिखा है कि मांगे ना पूरी होने पर इच्छा मृत्यु की अनुमति दें। जिसके बाद आज एक बार फिर सरकार को चेतावनी देते हुए महंत परमहंस दास ने कहा है कि यदि मांगों को लेकर सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो 2 अक्टूबर 2021 के दिन सरयू नदी में जल समाधि लेंगे।