अयोध्या (जनमत) :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रतियासी ब्रजेश रावत ने मिल्कीपुर विधानसभा के रामनगर क्षेत्र में जनसम्पर्क किया और मीडिया से मुख़ातिफ होते हुए बताया कि मेरा चुनाव लडने का 5 प्रमुख मुद्दे है इस विधानसभा में पहला ये की किसान बहुत परेशान है छुट्टा जानवर से दूसरा मुद्दा महंगाई,बेरोजगारी, और तीसरा यहाँ का विकास कार्य रुका हुआ है। चौथा मुद्दा स्थाई बनाम बाहरी है क्युकी मै इसी विधानसभा का हूँ स्थाई निवासी हूं आपका भाई बेटा हुँ और जनता की सेवा करने आया हू। वही अन्य पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि लोग यहाँ पर बाहर से आ कर चुनाव लड़ रहे है।
पांचवा मुद्दा हमारा किसानों को संरक्षण और उन का कर्जा माफ करना है हमारी सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा इन्हीं पांचों मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है जैसे 2009 में किसानों का कर्जा माफ किया था और इस बार भी सरकार आते ही 10 घंटे में प्रियंका जी के घोषणा पत्र के अनुसार किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और बताया कि यहाँ पर विकास पूरी तरह से शून्य है।और पांच सालों में स्थानीय विधायक का कोई विकास हुआ हो या कोई पत्थर लगा दिखाये।और मिल्कीपुर की जनता अपने स्थानीय बेटे को विधायक बना कर विधानसभा में भेजे ताकि यहॉ के रुके हुऐ विकास कार्य को कर सकू।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- AZAM KHAN…