बाँदा (जनमत) :- यूपी के बाँदा जिले में अवैध और नियमो का पालन न करने वाली कोचिंग संस्थानों पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने छापेमारी की है जिसमे अवैध रुप से चल रही कोचिंग संस्थानों को सख्त हिदायत दी साथ ही नियमो का पालन न करने वालो का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है अचानक हुई इस छापेमारी से कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि जिला मुख्यालय में लगभग सैकड़ो की संख्या में कोचिंग संस्थानों का संचालन होता है जिसमे मानक के अनुरूप छात्र छात्राओं को कोचिंग दी जाती है न ही कोचिंग सेंटर में कोई सुरक्षा उपकरण होता है और एक छोटे से कमरे में सैकड़ो बच्चे ट्यूशन पढ़ते है जिसकी शिकायत लगातार जिला विद्यालय निरीक्षक के पास पहुचती रही है जिसको लेकर आज जिला विद्यालय निरीक्षक ने कई कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की वहाँ की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया है साथ ही अवैध रूप से संचालित सेंटर और नियमो का पालन न करने वाले कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण निरस्त करने की बात कही है बात करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कोई भी कोचिंग संस्थान विद्यालय की समयावधि में संचालित नही हो सकता है।
इस दौरान अगर कोई संचालन करता है तो वो नियमो के विरुद्ध है उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी अचानक हुई इस छापेमारी से शहर स्तिथ कोचिंग संस्थानों में हड़कंप मच गया हालांकि छापेमारी में एक शिक्षक को गिरफ्तार भी किया गया है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- DURGESH KASHYAP…