नकली शराब का अवैध जखीरा हुआ “बरामद”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत) :- यूपी के फतेहपुर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े स्तर पर नकली शराब बनाई जानी थी. वहीँ इसी दौरान पुलिस की कार्यवाही में  आरोपियों के अरमान धरे के धरे रह गएँ. आपको बता दे कि पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 80 जरी कैन में 4 हजार लीटर स्प्रीट , यूरिया,रैपर,होलोग्राम बरामद किया है.  इसी के साथ ही पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.  एसपी के मुताबिक बरामद स्प्रीट से लगभग 20 हजार लीटर नकली शराब तैयार होती, जिसकी वजह से कई लोगो को की जान से खिलवाड़ हो सकता था और कई लोगो की जान भी जा सकती थी.

चूकी इस तरह की शराब का न तो कोई स्टैण्डर्ड होता है और इसे बनाये जाने में किसी भी तरह के मानक का कोई भी ध्यान नहीं रखा जाता है. इसीलिए नकली शराब कब जहरीली शराब का रूप धारण कर ले ये कोई भी नहीं बता सकता है. फिलहाल बरामद माल की कुल कीमत लगभग 80 लाख  के करीब की बताई जा रही है. वहीँ पकड़े गए 4 अभियुक्तों में से 3 अभियुक्त बांदा जिले के  हैं और गिरोह का मुख्य सरगना कानपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, और प्रकरण में विधिक कार्यवाही  की जा  रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- BHEEM SHANKAR…