शामली (जनमत):- यूपी के शामली जिले में एसटीएफ मेरठ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की गयी,जिसके दौरान एक गांव से एक ट्राली मे भरा अवैध शराब का जखीरा पकडा। अवैध शराब के जखीरे के साथ टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकडी गयी शराब की की लाखो रुपये बतायी गयी है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल आपको बता दे की यह मामला जनपद शामली के थाना झिझाना क्षेत्र का है। यहां पर शुक्रवार को एसटीएफ मेरठ को मुखबिर द्वारा अवैध शराब की सूचना मिलने पर एसटीएफ के निरीक्षक रविन्द्र कुमार टीम के साथ थाना क्षेत्र के गांव सांपला मे स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापेमारी के लिए पहुंचे। एसटीएफ की छापेमारी के दौरान गांव मे ट्राली के अंदर अवैध शराब का जखीरा पकडा जिसमे अग्रेजी व देशी शराब की पेटी भरी हुई थी। जखीरे के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपियों ने अपने नाम मोहित पुत्र विनोद,सलभ पुत्र अनिल निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जनपद शामली बताये है। ट्राली के अंदर चालीस पेटी( बोतल) पेन्तालिस पेटी (पव्वा)अग्रेजी शराब व 74 पेटी (बोतल) देशी शराब के साथ आरोपियों के कब्जे से 27 हजार रुपये नकद बरामद हुए है। पकडी गयी शराब की कीमत लगभग 6,50,000 लाख रुपये बतायी गयी है। पकडे गये दोनो आरोपियों मोहित व सलभ के खिलाफ संगीन धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की गयी है। सीओ कैराना जितेंद्र कुमार ने बताया गांव सांपला के जंगल से ट्राली मे भरी अवैध शराब की 159 पेटी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ओर दो आरोपी फरार हो गये है। मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की जा रही है।
POSTED BY:- ANKUSH PAL…