सीतापुर (जनमत):- खबर यूपी के सीतापुर से है जहां पर सफेद चांदी कहे जाने वाले बालू का पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार चलता हुआ नजर आ रहा है आपको बताते चलें पूरा मामला सीतापुर जनपद के थाना सदना क्षेत्र के तेरवा घाट का है जहां पर 5 स्थानों से अवैध बालू का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक खनन माफिया अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं ।
सूत्र बताते हैं कि महीने का प्रति ट्राली के हिसाब से पुलिस का खर्चा बधा हुआ है वहीं राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है कहीं ना कहीं पुलिस की मिलीभगत से खनन माफियाओं के हौसले भी बुलंद है जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची तो बालू लाद कर ट्रैक्टर ट्राली निकल चुका था और फ़ावड़ा तसला मौके पर पड़े हुए दिखाई दिए तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख भी सकते हैं।
वही इस संबंध में उप जिला अधिकारी सिधौली राखी वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है और संदना पुलिस को तत्काल आदेशित किया जा रहा है कि उचित कार्रवाई करें मगर देखने वाली बात यह होगी कि कार्रवाई होती है कि फॉर्मेलिटी कर खानापूर्ति कर दी जाती है।