सोनभद्र (जनमत):- यूपी के सोनभद्र में खनिज विभाग की मिली भगत से करोड़ों की राजस्व चोरी का मामला आया सामनेअवैध खनन में पट्टाधारक धीरज राय पर हुआ था मुकदमावहीँ एडीएम ने अवैध खनन के आंकलन के लिए बनाई थी नायबतहसीलदार तनुजा निगम की अध्यक्षता में समिति इस समिति में खनिज विभाग के दो सर्वेयर जीके दत्ता और संतोष पाल भी शामिल थे वहीँ मात्र 895 घनमीटर का अवैध खनन दिखाकर कर दी गयी खानापूर्ति
नायब तहसीलदार को अंधेरे में रखकर किया गया अवैध खनन का आंकलन लगभग 30 मीटर गहराई की जगह मात्र 1 से 1.5 मीटर गहराई दिखाकर मिलीभगत से की गई नापी.
जांच टीम में शामिल खनिज सर्वेयरों ने कराई करोड़ो की राजस्व चोरी जिसमे लगभग साढ़े सात लाख का नाममात्र जुर्माना लगाकर की गई राजस्व की चोरी खनिज विभाग के सर्वेयर संतोष पाल को उक्त खनिज पट्टे में बताया जा रहा अनाधिकृत पार्टनर जांच टीम में भी शामिल थे सर्वेयर संतोष पाल करोड़ो की राजस्व चोरी सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कम्प प्रशासन मामले को दबाने में लगा, फिलहाल मामले में जांच करने की बात कही जा रही है.
Posted By:- Ankush Pal
Reported By:- Sharad Somani, Sonbhadra.