पेड़ काटने की “मौखिक सहमति” से होती है “अवैध वसूली”…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत):- देश में पेड़ो की संख्या बढ़ाने के लिए हर साल सरकार करोड़ो रूपये खर्च करके पौधे लगावाती है ।  लेकिन इन पेड़ों के बड़े होने पर इनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेवार ही अवैध वसूली के चलते इन्हें कटवाते है । यह बात हम ऐसे ही नही कह रहे है । यह बात  सिद्धार्थनगर जिले में बड़े तेज़ी से वायरल हो रहे वीडियो से आसानी से समझी जा सकती है । इस वीडियो में  वन रक्षक को देखा जा सकता है जो अपने साथ लाये व्यक्ति से पेड़ कटवाने  के लिए अवैध रुपये की मांग करते नजर आ रहे है ।

वही हमने जब इस मामले  को लेकर डीएफओ आकाशदीप बधावन से बात की तो उन्होंने बताया  कि वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त होने पर इसे देखा गया । जिससे पता चला कि यह विभागीय चौकीदार है जो अपने क्षेत्र से इतर दूसरे क्षेत्र में लोगो को पेड़ काटने की मौखिक सहमति देकर  अवैध वसूली कर रहा है । इसके कृत्य के खिलाफ विधिक कारवाही की जा रही है।

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- DHARMVEER GUPTA..