अयोध्या (जनमत ):-अयोध्या जनपद के रोडवेज बस स्टॉप पर चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड को सीओ ट्रैफिक राजेश तिवारी के नेतृत्व में हटाया गया।रोडवेज पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर पुलिस द्वारा चलाया जा रहे अभियान में कुछ अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही वहाँ के दुकानदारों को निर्देश देते हुए दुकान के आगे किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटा ले नहीं तो नगर निगम की बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
सीओ ट्रैफिक राजेश तिवारी के मुताबिक , रोडवेज बसों के चालकों को भी हिदायत दी गई है कि वह सड़क पर बस ना खड़ी करें नहीं तो चालान किया जाएगा।आपको अवगत करा दे कि रोडवेज के आसपास अवैध टैक्सी स्टैंड की भरमार लगी रहती थी| जिसके साथ ही सड़क पर अतिक्रमण फैल रहा था जिसको देखते हुए यह कार्यवाही की गयी |सड़क पर फैलये जा रहे अतिक्रमण को ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सीओ राजेश तिवारी के द्वारा हत्या गया और कड़ी चेतवानी टैक्सी स्टैंड और दुकानदारो को दी गयी | जिसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया |
प्रसाशन बड़ी ही सख्ती से अतिक्रमण कि गयी जगहों को चिन्हित कर बुल्डोजेर चला रहा है | लेकिन पहले चेतावनी दी जा रही है ,बात को ना मानने और मनमाने तरीको से किये गए कब्जे को ध्वस्त कर रही है |
Reported By – Azam Khan
Published by – Vishal mishra