अलीगढ़ में यूपी पुलिस कराएगी मृत “बकरियों” का “पोर्स्टमार्टम”….

UP Special News

अलीगढ़ (जनमत):- यूपी के अलीगढ़ में पिछले कई दिन से लगातार हो रही बारिश के बीच थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव अधोन में बंद कमरे के अंदर बंद दो दर्जन से ज्यादा बेजुबान बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। जहां बंद कमरे के अंदर बंद बकरियों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंची। जहां बंद कमरें में मृत पड़ी सभी बकरियों के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम कराए जाने के निर्देश दिए। सीओ संजना सिंह के द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर कही गई बात के बाद बंद कमरे में मृत पाई गई बकरियों का पोस्टमार्टम कराकर यूपी पुलिस मौत के कारणों का पता लगाएगी। जिसको लेकर बकरियों की मौत पर संशय बरकरार नजर आ रहा है।वही बकरियों के बकरी स्वामी के द्वारा बकरियों को नशीला पदार्थ खिलाकर मारे जाने की आशंका जताई गई थी। बकरियों की हत्या की आशंका जताए जाने के बाद सीओ द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। बकरियों की मौत को लेकर पुलिस मामले की बारीकी के साथ हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है.

आपको बताते चलें कि पूरा मामला अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र गांव अंधोंन का है। जहां अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले अंधोंन गांव निवासी युवक शादिक की तेज बारिश के चलते बंद कमरे के अंदर बंद दर्जनों बेजुबान बकरियां काल के गाल में समाते हुए मौत के आगोश में समा गई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते बकरिया पालने वाले युवक सादिक के द्वारा अपनी सभी बकरियों को एक कमरे में बंद कर दिया था। बारिश बंद होने के बाद जब उसके द्वारा कमरे में बंद की गई बकरियों को देखने के लिए दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर के नजारे को देखकर उसके होश उड़ गए। उसके द्वारा बारिश से बचाने के लिए कमरे के अंदर बंद की गई करीब दो दर्जन से ज्यादा बकरियां मृत पड़ी हुई थी। दो दर्जन से ज्यादा बकरियों की मौत होने के बाद परिवार में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। बारिश से बचाने के लिए बंद कमरे में बंद की गई दो दर्जन से ज्यादा बकरियों के मौत आगोश में समाने के बाद बकरियों की कीमत लाखों रुपया बताई जा रही है। दो दर्जन से ज्यादा बकरियों की मौत की खबर गांव के अंदर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और बकरियों की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण मृत पड़ी बकरियों को देखने के लिए मौके पर उमड़ पड़े।जिसके बकरियों की मौत की सूचना बकरी मालिक के द्वारा पुलिस को फोन कर दी गई। दो दर्जन से ज्यादा बकरियों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बकरी मालिक सादिक ने बकरियों की मौत के पीछे किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की गई है। वहीं बकरी मलिक शादिक का कहना है कि उसे अंदेशा है किसी के द्वारा उनकी बकरियों को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उन्हें मार दिया है।

वही क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह का कहना है कि 10 जुलाई को थाना अकराबाद क्षेत्र के एक गांव से सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को बकरियों की सूचना प्राप्त हुई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से बकरियों की मौत की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची। तो प्रथम दृष्टया जानकारी करने पर पता चला के बकरी मालिक के द्वारा तेज बारिश के चलते सभी बकरियों को एक कमरे के अंदर बंद कर दिया गया था। जहां बंद कमरे के अंदर बंद सभी बकरियों की दम घुटने से मौत हो गई। वही बकरियों की मौत होने का स्पष्ट कारण जानने के लिए बकरियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। संबंधित से प्रार्थना पत्र लेकर थाने पर तस्करा डालकर उपरोक्त बकरियों के पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम हैं।

REPORT- AJAY KUMAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…