भरी पंचायत में पति ने महिला को दिया “तलाक…तलाक…तलाक”

UP Special News

रामपुर (जनमत):- यूपी के रामपुर जिले के स्वार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का निकाह टांडा थाना क्षेत्र के एक युवक से 18 नवंबर 2018 को हुआ था। आरोप है कि शादी में मन माफिक दहेज नहीं मिलने के कारण ससुराल पक्ष के लोग खुश नही थे। शादी के बाद से ही उन्होंने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वह जब गर्भवती हुई तो उसका खाना भी बंद कर दिया गया।  दवाई आदि के लिए पैसे मांगने पर मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसी के साथ ही आरोप ये भी है कि महिला पर देह व्यापार का दबाव बनाया गया। उसने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने पति के साथ समझौता  कराकर वापस भेज दिया।

पीडिता के मुताबिक पति उसे उत्तराखंड के बाजपुर में एक किराये के मकान पर ले गया।  वहां भी उसके साथ मारपीट कर देह व्यापार करने के लिए दवाब बनाने  लगा । विरोध करने पर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया,  जिसपर वह अपने मायके आ गई। इसके बाद समाज व बिरादरी के लोगों ने पंचायत की। भरी पंचायत में पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। वहीँ मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है. प्रकरण में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

SPECIAL DESK.