हमीरपुर में अव्यवस्था के चलते मौत के मुह में समा रहे “बेजुबान”… 

UP Special News

हमीरपुर  (जनमत) :- यूपी के हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरसुंडी गांव में अन्ना जानवरों के कहर से किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं.  जबकि ग्राम प्रधान और सचिव के लचर रवैया के कारण अन्ना जानवर आए दिन सर्दी की चपेट में आ जाते है जिससे उनकी मौत हो जाती है  . दरअसल गौशाला में दो गाय मृत अवस्था में पड़ी है अभी तक गायों के शव को गौशाला से कहीं हटाया नहीं जा सका है. एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी सरकारी नुमाइंदे गौशाला में कोई भी व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रहे हैं वही गौशाला के चारों तरफ कटीले तारों का प्रयोग किया गया है जिससे गायो के आपस में लड़ने के कारण कटीले तारों के चपेट में आ जाती हैं. जिसके कारण भी गायों की मौत आए दिन होती रहती है

वही गांव के कोटेदार ने बताया कि गायों को खाने के लिए चारे भूसे की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण भूख प्यास से भी गायों की मौत होती रहती है.अब देखना यह होगा कि आखिर ऐसे कर्मचारियों पर कब तक कार्यवाही होती है या फिर ऐसे ही अन्ना जानवरों को मौत में मुह में समाने के लिए छोड़ देते हैं.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT – KARMENDRA TIWARI…