हरदोई (जनमत):- हरदोई के हरपालपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी जमकर निशाना साधा इसके साथ ही उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर भी टिप्पणी की और कहा कि भाजपा होशियार पार्टी है समय-समय पर जिन बातों का जवाब नहीं देना होता है तो दूसरे दलों को आगे कर देती है। हरपालपुर में एक निजी कार्यक्रम में आये अखिलेश यादव से विधान परिषद चुनावों में हुई भाजपा की जीत पर योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा भारतीय जनता पार्टी बेईमानी कर ले और बेईमानी के लिए एक दूसरे को बधाई दें।कहा यह कोई पहला चुनाव नहीं उत्तर प्रदेश देख रहा है।
इससे पहले भी चुनाव देखे हैं जिसमें जिला पंचायत चुनाव हो देखा कैसे भागते रहे जिला पंचायत सदस्यों की कीमत लगती रही ब्लाक प्रमुख का चुनाव देखा जहां पर्चे नहीं भरने दिए और लखीमपुर में महिलाओं के साथ क्या व्यवहार हुआ।एमएलसी चुनाव हुआ उसमें भी डीएम और कप्तान दोनों मिलकर चुनाव लड़ते रहे पूरा प्रशासन लगा रहा क्या उम्मीद करते हैं उत्तर प्रदेश से इस तरीके से चुनाव सही हो पाएंगे।सपा सुप्रीमो ने कहाकि चुनाव जो हुए हैं जो परिणाम आया है उसमें कुछ नहीं कहना है बीजेपी की सरकार है उसका काम करने का तरीका यही है जो मतदान अपनी इच्छा से देना चाहेगा वह भी नहीं डाल पाएगा।कहाकि चिंता इस बात की होनी चाहिए कि गंगा एक्सप्रेसवे बन पाएगा कि नहीं बन पाएगा।कहा जो लोग दावा करते थे कि हम दुनिया में अर्थव्यवस्था को जाने कहां ले जा रहे हैं हमारा किसान मेहनत ना करें तो हमारी अर्थव्यवस्था खोखली है भारतीय जनता पार्टी कितना जनता को धोखे में रखती है नोटबंदी धोखा था जीएसटी धोखा आज दूध की कीमत बढ़ी है।
मायावती के ट्वीट के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी होशियार पार्टी है जो जवाब नहीं देना चाहती है तो कभी-कभी दूसरे दलों को आगे करती है।कहाकि जहां तक सवाल संविधान का है हमने भी 26 जनवरी का स्टेटमेंट देखेंगे हम समाजवादियों के लिए सबसे बड़ा धर्म हमारा संविधान है हम इस लोकतंत्र की पूजा करते हैं और संविधान जो अधिकार देता है वह अधिकारी छीन लिए जा रहे हैं।कहाकि संविधान में कहां लिखा भेदभाव करें कहां लिखा है धर्म को ऊंचा नीचा दिखाना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने राम मनोहर लोहिया ने जो आंदोलन चलाया जो लड़ाई लड़ी क्या उसके तहत हमको अधिकार मिल रहे हैं बीजेपी वही अधिकार छीन रही है और लोगों को अपमानित कर रही है।
बाबा रामदेव के बयान पर उन्होंने कहा बीजेपी के कई रूप में कई तरह के लोग हैं जो सहयोग और साथ देते हैं जब बजट देश का पास हुआ है किसके चेहरे पर खुशी है क्या बजट को समझ पाए हैं।महंगाई चरम सीमा पर है बेरोजगारी बेरोजगारी महंगाई कम करने पर कोई फैसला नहीं सड़कें बन रही हैं इस पर चिंता करनी चाहिए बाबा रामदेव की चिंता मत करिए वह योग भी सिखा रहे हैं योग नहीं सिखा रहे हैं वह व्यापार कर रहे हैं मुझे उम्मीद है वह उत्तर प्रदेश में अच्छा व्यापार करेंगे।