बनारस (जनमत) :- दिनांक 21 मार्च को थानागद्दी क्षेत्र में मिली व्यापारी की लाश के मामले में तत्काल केराकत थाने ने मुकदमा पंजीकृत कर 14 घण्टे में अभियुक्तो को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया , साथ ही पहाड़िया मंडी में जाम लगाए रोषित व्यापारियों को केराकत क्षेत्राधिकारी द्वारा 24 घण्टे में घटना के अनावरण करने के अपने वचन को भी निभाया ।
बृजेश पटेल जो कि बनारस के व्यापारी है उसका अपने ही नौकर की बहन के साथ अवैध सम्बन्ध बन गया जिस से उसके भाई मनीष को अपने मालिक पर कई दिनों से गुस्सा था । जब शराब के नशे में बृजेश दिनांक 20 मार्च को पुनः मनीष की बहन के ससुराल पहुँच गया तो बहन सरोजा ने तत्काल अपने भाई को बुला लिया । वहीं हुई हाथापाई में मनीष ने रॉड से मार कर बृजेश की हत्या कर दी और गाड़ी में शव को डाल कर थानागद्दी के खेत मे फेक दिया । मनीष का गुस्सा इस कदर था कि खेत मे भी शव को ईंटो से कूच दिया व मृतक के कपड़ो को आग लगा दी । शव फेकने के बाद मनीष मृतक की गाड़ी लेकर सन्दाहा चौबेपुर जाकर मृतक की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया ।
सम्पूर्ण घटना में पुलिस की प्रोफेशनल सक्रियता , सर्विलांस , व कड़ी मेहनत ने एक नया इतिहास कायम किया और जनता का भरोसा पुलिस पर और बढ़ा दिया । सम्पूर्ण सफलता के लिए ADG ज़ोन बनारस , IG रेंज बनारस ने टीम की सराहना की है व sp सिटी एवं co केराकत को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा भी की है ।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..